Sukesh Chandrashekar Letter: सुकेश चंद्रशेखर ने फिर लिखी चिट्ठी; इस बार लगाए ये गंभीर आरोप
Sukesh Chandrashekhar Letter: महाठक सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के गवर्नर को खत लिखा है. इसमें उसने केजरीवाल सरकार के एक मंत्री पर बड़ा संगीन आरोप लगाया है.
Sukesh Chandrashekhar Letter: जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक और चिट्ठी लिखी है. यह चिट्ठी एलजी सक्सेना को लिखी गई है. जिसमें सुकेश का कहना है कि उसके परिवार को धमकी मिली है, और यह धमकी मनीष सिसोदिया से जुड़े नंबर से मिल रही हैं. सुकेश का आरोप है कि परिवार को किसी जेके नाम के शख्स से धमकियां मिल रही हैं जो सत्येंद्र जैन का करीबी है.
चिट्ठी में सुकेश ने क्या लिखा है?
चिट्ठी में सुकेश ने आरोप लगाया है कि अवैध तरीके से इन लोगों ने जेल रिकॉर्ड से मेरे परिवार के नंबर निकाल लिए हैं. सुकेश लिखता है कि जेल प्रशासन इनके कंट्रोल में है और यह लोग अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. यह मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा में बड़ी चूक है. सवाल तो उठता है कि जेल के अंदर सत्येंद्र जैन फोन कैसे इस्तेमाल कर पा रहा है. या फिर उसके इशारे पर कौन फोन इस्तेमाल कर रहा है. सुकेश ने कहा कि मनीष सिसोदिया को मुझसे बात करने की इतनी क्या जल्दी है. वह क्यों ऑफिशियल नंबर से कॉल कर रहे हैं.
आपको बता दें सुकेश पहले भी दिल्ली के एलजी को दो चिट्ठियां लिख चुका है. ठग की इन खतों को लेकर बीजेपी ने हमेशा मुद्दा बनाया है. इससे पहली चिट्ठी में सुकेश ने अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा था कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो सीएम केजरीवाल ने राज्यसभा सीट का ऑफर देकर मुझसे 50 करोड़ रुपये क्यों लिए. सुकेश ने लिखा था कि आपने मुझसे और कारोबारियों से 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था. इसके बदले मुझे कर्नाटक में बड़ा ऑफर दिया जा रहा था.
पहली चिट्ठी में लगाए थे सत्येंद्र जैन पर आरोप
अपनी पहली चिट्ठी में सुकेश ने सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाए थे. उसने कहा था कि सत्येंद्र जैन मुझ पर लगातार पैसों को लेकर दवाब बना रहे थे. दो-तीन महीनों के अंदर उन्होंने मुधले 10 करोड़ रुपये लिए थे. आपको जानकारी के लिए बता दें यह सुकेश की तीसरी चिट्ठी है.
Zee Salaam Live TV