Sukhbir Singh Badal: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है. उन पर अमृतसर में गोली चलाई गई है. इस हमले में उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. बता दें सुखबीर सिंह को अकाल तख्त की तरफ से सोमवार को धार्मिक सज़ा सुनाई गई थी.


सुखबीर सिंह बादल पर हमला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स सुखबीर सिंह बादल के करीब आता है और गन निकालता है, इतने में ही उनके पास मौजूद लोग उस शख्स को पकड़ लेते हैं. इस दौरान वह कई फायर करता है.



यह गोली गोल्डन टेंपल के बाहर चली है, आरोपी को पकड़ लिया गया है.वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स उनकी ओर बढ़ता है इतने में उनके गार्ड उस शख्स को रोक लेते हैं और दूसरा गार्ड सुखबीर को बचाने के लिए उनके सामने आ जाता है.


कौन था गोली चलाने वाला?


गोली चलाने वाली की पहचान नारायण सिंह चौर के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि वह कल भी यहां मौजूद था. लेकिन आज उसने हमला किया. एडीसीपी हरपाल सिंह कहते हैं, "यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. सुखबीर जी को उचित सुरक्षा दी गई थी. नारायण सिंह चौरा (हमलावर) कल भी यहां था. आज भी उसने सबसे पहले गुरु को नमन किया." जब उनसे पूछा गया कि क्या गोली से किसी को चोट लगी है, तो उन्होंने कहा, "नहीं।"


शिरोमणि अकाली दल के नेता पर धार्मिक केस


सिख परंपराओं के मुताबित अकाल तख्त ने सुखबीर  बादल समेत 2007 से 2017 के बीच उनकी कैबिनेट मंत्री रहे ज्यादातर लोगों को धार्मिक सज़ा सुनाई थी. अकाल तख्त की ओर से 2015 में शिरोमणी गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की कार्यकारिणी के मंबर और तख्तों के कुछ पूर्व जत्थेदारों को भी समन किया था.



अपडेट हो रही है....