टोक्यो: भारत के सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक खेलो में भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है. सुमित ने फाइनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 68.55 मीटर का थ्रो किया और गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने नवंबर 2019 में सेट किए अपने 62.88 मीटर के थ्रो में सुधार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत का यह दूसरा गोल्ड है. इससे पहले महिला निशानेबाज अवनि लेखरा ने आज सुबह 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 में गोल्ड जीता था. भारत का इस पैरालंपिक में यह दूसरा गोल्ड मेडल है जबकि उसने कुल सात पदक अपने नाम किए हैं.



सुमित के अलावा ऑस्ट्रेलिया के माइकल बुरिआन ने 66.29 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जबकि श्रीलंका के दुलान कोदिथुवाकु ने 65.61 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. सुमित और बुरिआन ने पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ा जबकि श्रीलंका के एथलीट ने अपना निजी बेस्ट प्रदर्शन किया.


सुमित ने पहली कोशिश में 66.95 मीटर के साथ फाइनल की शुरूआत की लेकिन उन्होंने अपने पांचवीं कोशिश में 68.55 मीटर का थ्रो किया और पहले मकाम पर रहे. सुमित ने दूसरी कोशिश में 68.08, तीसरे में 65.27, चौथे में 66.71 मीटर का थ्रो किया जबकि उनका छठा और आखिरी थ्रो फाउल रहा.


ये भी पढ़ें: Tokyo Paralympics 2020 में भारत को झटका, विनोद कुमार का ब्रॉन्ज मेडल छिना


भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में आज पांचवां मेडल अपने नाम किया है. उनसे पहले अवनि, देवेंद्र झाझरिया, सुंदर सिंह गुर्जर और योगेश काथुनिया ने भी आज देश के लिए पदक जीते थे. देवेंद्र और सुंदर ने भाला फेंक एफ46 में पदक जीते जबकि योगेश ने डिस्कस थ्रो टी56 में पदक अपने नाम किया.


इस बीच, भारत के संदीप चौधरी एफ44 वर्ग में 62.20 मीटर के थ्रो के साथ चौथे मकाम पर रहे और पदक लाने से चूक गए. संदीप का बेस्ट थ्रो 66.18 मीटर का है और अगर वह यह प्रदर्शन दोहराने में सफल होते तो पदक ला सकते थे. भारत अबतक इस पैरालंपिक में दो गोल्ड, चार सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है.


ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में BJP विधायक तन्मय घोष TMC में हुए शामिल, भाजपा पर लगया बड़ा इल्जाम


Zee Salaam Live TV: