Baramati Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 की रण भेड़ी बजते ही देश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सत्तारूढ़ और अपोजिशन पार्टियों ने चुनावी में अपने-अपने उम्मीदवार दिए हैं. लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाएं महाराष्ट्र की हो रही है.  राज्य की बारामाती सीट पर सियासी लड़ाई मजेदार हो गई है. दरअसल यहां से ननद भौजाई आमने- सामने होंगे. यहां एनसीपी शरद पवार गुट ने सुप्रिया सुले को मैदान में उतारने का ऐलान किया है. वहीं, अब इस सीट अजित पवार गुट ने  शनिवार 30 मार्च को सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारने की घोषणा की है. सुप्रिया सुले पूर्व सीएम शरद पवार की बेटी है, जबकि  सुनेत्रा पवार प्रदेश के मौजूदा डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शरद पवार गुट ने आज लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में शरद पवार ने पांच सीटों पर अपने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया है. बारामती लोकसभा सीट से सुप्रिया सुले, शिरूर निर्वाचन क्षेत्र से अमोल कोल्हे को मैदान में उतारा है. इसके अलावा वर्धा सीट से अमर काले और डिंडोरी से भास्कर भागरे को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. वहीं, अहमदनगर सीट से नीलेश लंका को टिकट दिया है. 


बारामती बनी हॉट सीट 
महाराष्ट्र में एनसीपी में जब से दो फाड़ हुए हैं तब से इस सीट को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी की इस सीट पर ननद-भौजाई की टक्कर हो सकती है. अब वो अटकलें आज सही साबित हो गई. इसी के साथ ये सीट देश की सबसे हॉट सीट भी बन गई है. ये दिग्गज नेता शरद पवार की पारंपरिक सीट है. इस सीट पर उनका सिक्का सालों से चलता रहा है. लेकिन उनके बाद उनकी विरासत को बेटी सुप्रिया संभाल रही हैं. हालांकि, अब इस सीट से डिप्टी सीएम की पत्नी के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गई है.


चाचा- भतीजे की साख दांव पर 
ननद-भाभी की इस लड़ाई में साख चाचा और भतीजे की दांव पर लगी है.  अब देखना यह होगा कि इस सीट से जनता किसे पार्लियामेंट भेजती है. वहीं, टिकट मिलने के बाद सुनेत्रा पवार ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए सबसे खुशी का दिन है.