मुंबई में अदा की गईं सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी रसूमात
सुशांत की आखिरी रसूमात में शिरकत के लिए उनके वालिद और चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू समेत परिवार के दीगर लोग पटना से मुंबई पहुंचे थे.
मुंबई: बॉलीवुड अदाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने इतवार को मुंबई के बांद्रा में मौजूद अपने घर में खुदकुशी कर ली थी. जिनकी आज आज आखिरी रसूमात अदा की गईं. मुंबई में फिलहाल बारिश हो रही है और सुशांत के फैंस बड़ी तादाद में अपने चहेते सितारे के आखिरी दर्शानों के लिए उमड़े हैं.
सुशांत की आखिरी रसूमात में शिरकत के लिए उनके वालिद और चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू समेत परिवार के दीगर लोग पटना से मुंबई पहुंचे थे. जिसके बाद कपूर अस्पताल से सुशांत की जस्दे खाकी को श्मशान घाट ले जाया गया.
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी रसूमात से पहले एक खास पूजा कराई गई. जिसे पंचक पूजा कहा जाता है. गरुड़ पुराण के मुताबिक अगर किसी पंचक में किसी की मौत जो जाए तो उसके साथ ये मुसीबत उसके परिवार के पांच लोगों पर भी आती है. सुशांत के परिवार के नज़दीकी ज्योतिष ने परिवार को बताया है कि सुशांत सिंह की मौत पंचक विचर में हुई है.
Zee Salaam Live TV