बक्सर: बक्सर ज़िले के चौसा ब्लॉक के चौसा के करीब गंगा में कम से कम 40 लाशें तैरती हुई मिली हैं. इन लाशों की तस्तीरें वायरल हुई हैं, वह निहायत दिल दहलाने वाली हैं. इनमें लाशों को जानवर नोचते दिख रहे थे. इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और लोगों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का इल्ज़ाम लगाया है. वहीं जिला प्रशासन ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ये उत्तर प्रदेश की लाशें हैं, जो यहां बहकर आ गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चौसा के बीडीओ अशोक कुमार ने इस मामले के हवासे से कहा है कि ये करीब 40 से 45 लाशें होंगी, जो अलग अलग जगहों से बहकर महदेवा घाट पर आ कर लग गई हैं. उन्होंने बताया कि ये लाशें हमारी नहीं हैं. हम लोगों ने एक चौकीदार लगा रखा है, जिसकी निगरानी में लोग शव जला रहे हैं. ऐसे में ये शव उत्तरप्रदेश से बहकर आ रहे हैं और यहां पर लग जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन की हिमायत में बंगाल से टिकरी बॉर्डर आई युवती से रेप, AAP से जुड़ रहे आरोपियों के तार


एक दूसरे एसडीएम सदर केके उपाध्याय ने कहा, "लाशें फूली हुई हैं और कम से कम पांच से सात दिनों से पानी में हैं. हमें जांच करने की जरूरत है कि वे कहां से हैं, यूपी के किस शहर से हैं."


एसडीएम सदर केके उपाध्याय ने भी यही कहा कि 'ये बिहार की नहीं उत्तर प्रदेश की लाशें हो सकती हैं क्योंकि हमारे यहां लाशें जलाने की परंपरा है.' 


ये भी पढ़ें: AIMIM ने योगी हुकूमत से किया मुतालबा, 2 गज की दूरी और मास्क के साथ दी जाए ईद मनाने की इजाज़त


चौसा ब्लॉक के पवनी गांव के रहने वाले अनिल कुमार सिंह कुशवाहा बताते हैं कि चौसा, मिश्रवलिया, कटघरवा समेत दर्जनों गांव के लोग घाट पर लाशो की अंतिम संस्कार के लिए आते हैं. लेकिन, यहां की हालत देखकर अब वह दहशत से भर गए हैं. इतना ही नहीं, गंगा नदी के किनारे बसे कई गांवों के लोग जो गंगा के पानी का इस्तेमाल करते हैं वह भी इस हालत को देखकर बेहद डर गए हैं.


Zee Salam Live TV: