Deoband के मदरसे में NIA का छापा, मदरसे का एक छात्र हिरासत में; लगे ये संगीन आरोप
NIA Raids in Deoband: उत्तर प्रदेश के देवबंद में मदरसे में एनआईए (NIA) ने आज (रविवार को) छापेमारी की और मदरसे के एक छात्र को हिरासत में ले लिया.
NIA raid on Deoband Madarsa: उत्तर प्रदेश के देवबंद से एक बड़ी खबर आ रही है. वहां एनआईए (NIA) आज मदरसे में छापेमारी की और एक मदरसे के छात्र को कस्टडी में ले लिया. पकड़ा गया युवक मदरसे का छात्र बताया जा रहा है. वो कर्नाटक रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, संदिग्ध आतंकी संगठन के वॉट्सऐप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा है. हिरासत में लिए गए छात्र का नाम फारुख है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.
NIA की टीम सुबह देवबंद पहुंची
बताया जा रहा है कि आज एनआईए की टीम आज सुबह-सुबह देवबंद पहुंची और एक मदरसे के छात्र को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक पकड़े के युवक से एक खुफिया जगह पर पूछताछ जारी है. इसके अलावा फारुख एक आतंकी संगठन के टेलीग्राम ग्रुप का लैंग्वेज ट्रांसलेटर बताया जा रहा है.
ये वीडिये भी देखिए: Mohammed Rafi Death Anniversary: मोहम्मद रफी के पुण्य तिथी पर जाने उनके कुछ अनसुने किस्से