Tamil Nadu Bus Accident: हाईवे पर भीषण सड़क हादसा; पांच लोगों की मौत, 60 घायल
Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में बस चालक समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को तिरुपत्तूर जिले के सरकारी अस्पताल और वेल्लोर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आज यानी 11 अक्टूबर को तड़के सुबह चेंन्नई-बेंदलुरु नेशनल हाइवे पर सरकारी बस और एक दूसरे बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "पुलिस ने मौके पर 10 एम्बुलेंस के द्वारा घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है."
पुलिस के मुताबिक, घटना में जान गवांने वालों में 32 साल की रितिका, 37 साल के मोहम्मद फिरोज, बस चालक के एलुमलाई और चित्तूर के बी अजित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक बस चालक एन सैयद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा, "दुर्घटना आज तड़के सुबह करीब 4 बजे हुई. सरकारी बस और ऑम्निबस के टकराने से लोगों की 5 मौत हो गई."
Zee Salaam Live TV