Tamilnadu: दो सगी बहनों को अलग धर्म के लड़के से हुआ प्यार; कुएं में मिला शव, आत्महत्या या हत्या, जानिए पूरा मामला
Tamilnadu: तमिलनाडु में दो सगी बहन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. दोनों बहन को अलग धर्म के लड़के से प्यार हो गया था जिसको लेकर घर वालों ने विरोध किया.
Tamilnadu: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली ( Tiruchirapalli ) से एक मामला सामने आया है. दो सगी बहन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. क्यों कि दोनों बहनों को अलग धर्म के लड़के से प्यार हो गया था.और अलग धर्म से प्यार करना माता पिता को अच्छा नहीं लगा और उनके इस रिश्ते का विरोध किया. जिसके बाद दोनों बहन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ( Tiruchirapalli police ) के अनुसार 21 साल की विद्या ( Vidya ) और 23 साल की गायत्री ( Gaytri )का शव एक कुएं में तैरता हुआ पाया गया. दोनों का शव वलनाडु गांव के एक कुएं पाया गया.
दोनों बहनें कपड़ा मिल में करती थी काम
दोनों बहनें एक कपड़ा मिल में काम करती थी.जहां वो दोनों लड़का भी काम करता था. जिसके बाद दोनों बहनों को उस लड़के से प्यार हो गया. लेकिन इस प्यार को उसके माता पिता को नामंजूर था और माता पिता इस प्यार का विरोध किया जिसके बाद दोनों बहन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
ये 10 सुपर फूड खाएं और बनाएं सेहत
पुलिस ने कहा
पुलिस ने बताया कि बॅाडी को कब्जे में लेकर के पॅास्टमॅार्टम के लिए भेज दिया गया है. और इस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
इस पूरे मामले में पुलिस घर वालों से भी पूछताछ कर रही है और दो कथित तौर पर आत्महत्या ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया. मामला को गंभीरता से लेकर के पुलिस पूरे मामले पर गहन पूछताछ कर रही है.
ग्रामीणों ने कहा
लोगों का कहना है कि ये हत्या है या आत्महत्या ये जांच का विषय है. लेकिन इस तरह की घटना होना बहुत ही असहनीय है. चाहे मां बाप हो या समाज के लोग सबक इस घटना से दुखी है.