Tamin Iqbal Retirement: बांग्लादेश  के ओडीआई कप्तान तमीम इकबाल ने क्रिकेट से अलविदा कह दिया है. उन्होंने इस बात का ऐलान खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया है. इस दौरान वह भावुक भी हो गए. तमीम ने ये फैसला वर्ल्ड कप से ठीक तीन महीने पहले किया है. तमीम का कहना है- ये मेरे लिए अंत है, मैंने अपना बेस्ट दिया, मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं. तमीम ने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 241 ओडीआई और 78 टी20 खेले हैं.


तमीम इकबाल के स्टैट्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें तमीम ने 15 हजार से ज्यादा रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 25 शतक और 94 अर्धशतक जड़े हैं. पिछले साल ही तमीम ने टी20 से रिटायर होने का ऐलान किया था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच आयरलैंड के खिलाफ अप्रैल में खेला था.



तमीम इकबाल का स्टेटमेंट


तमीम इकबाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के अगले दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने कहा- कल अफगानिस्तान के खिलाफ मेरा आखिरी इंटरनेशनल मैच था. मैं तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से इस्तीफा दे रहा हूं. ये फैसला अचानक नहीं लिया गया है. मैं इसके बारे में लंबे वक्त से सोच रहा था. इसके पीछे कुछ कारण हैं जो यहां कहना उचित नहीं है. मेरा मानना है कि ये इसे छोड़ने का सही समय है.


मैंने हमेशा एक बात कही है कि मैंने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लि खेला है. मुझे नहीं पता मैंने उन्हें कितना गर्व महसूस कराया है. एक बात मैं कहना चाहूंगा कि मैंने अपना बेस्ट दिया है. शायद मैं इतना अच्छा नहीं या फिर अच्छा हूं...मुझे नहीं पता. लेकिन मैंने कोशिश की. मैं जब भी फील्ड पर रहा तो मैंने अपना 100 फीसद दिया.