नई दिल्लीः टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच के लाॅन्चिंग के साथ देश में अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार किया. कंपनी 20 अक्टूबर को यह मॉडल पेश करने की योजना बना रही है, और 21,000 रुपये के साथ देश भर में उसकी वेबसाइट और बिक्री नेटवर्क पर बुकिंग शुरू कर दी गई है. पंच 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और स्वचालित ट्रांसमिशन दोनों ही विकल्पों में मिलेगी. पंच कार एसयूवी वाली विशेषताओं के साथ आती है जैसे लंबी सीटिंग, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, 370 मिमी वाटर वेडिंग क्षमता वगैरह.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक डिजायन किया गया है 
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन एवं ग्राहक सेवा) राजन अंबा ने कहा कि जैसा कि हमने बीते कुछ वर्षों में देखा है, आज एसयूवी का मतलब केवल साइज से नहीं है बल्कि रवैये और अभिव्यक्ति से है. लोग अपेक्षाकृत ज्यादा चैड़ाई के साथ एक छोटी एसयूवी या सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी तलाश रहे हैं. पंच को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. 


Zee Salaam Live Tv