Tejashwi Yadav Accident: बिहार के पूर्णिया में बुधवार देर रात राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के तेजस्वी यादव के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई है और काफिले में शामिल छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज के लिए  राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पूर्णिया में भर्ती कराया गया है.


तेजस्वी यादव के काफिले का एक्सीडेंट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के जरिए साझा किए गए वीडियो के मुताबिक, यादव के काफिले की एक कार की दूसरी कार से टक्कर हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि एक वाहन कारों को खींच रहा है और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.



जन विश्वास यात्रा में मश्गूल हैं तेजस्वी


यादव फिलहाल 'जन विश्वास यात्रा' पर हैं, जो 20 फरवरी को शुरू हुई और 11 दिनों तक चलनी है, इस दौरान वह राज्य के सभी 38 जिलों का सफर करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले यादव का यह जनसंपर्क अभियान 28 जनवरी को उनकी पार्टी के सत्ता से बेदखल होने के तीन सप्ताह बाद आया है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने नवीनतम मोड़ में, राजद से नाता तोड़ लिया और नई सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ शामिल हो गए. यादव अगस्त 2022 से पिछले महीने तक नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम थे.