Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज; कहा, `चाचाजी पलट गए`
Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: पटना में मौजूद गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली में तेजस्वी यादव पर बिहार के मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, `चाचाजी पलट गए हैं, वो जहां भी रहें, खुश रहें.`
Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अगुआई वाली जनविश्वास यात्रा पटना पहुंच चुकी है. पटना में मौजूद गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली में तेजस्वी यादव पर बिहार के मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "चाचाजी पलट गए हैं, वो जहां भी रहें, खुश रहें." इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू यादव, सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई चीफ डी राजा भी मंच पर मौजूद हैं.
लोगों को दी नौकरी
इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "जो काम आजादी के बाद से नहीं हुआ था, उसको हमने 17 महीने में करके दिखाया. हमने बिहार के नौजवानों को इसी गांधी मैदान से लाखों की संख्या में नियुक्ति पत्र बांटे. पहले इस मैदान में सिर्फ राजनीतिक रैली होती थीं, लेकिन हमने रोजगार का रैला करके दिखाया है."
माई बाप का है पार्टी
राजद पर हमेशा मुस्लिम और यादव की पार्टी के इल्जामों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, "पीएम मोदी जी कहते हैं कि हमारी M-Y पार्टी है, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारी MY-BAAP पार्टी है. महिला, गरीब, नौजवान मुस्लिम, अल्पसंख्यक, अगड़े हमारी पार्टी A टू Z की पार्टी है. माई बाप हमारी जनता है. आप ही पार्टी है. आप ही प्रेरणा है. आपका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है." वहीं, उन्होंने RJD का मतलब बताया है. उन्होंने कहा, "RJD, R- RIGHTS, J- JOBS और D-DEVELOPMENT है. मोदी जी कुछ भी कहते रहें, लेकिन राजद का मतलब है अधिकार, नॉकरी और विकास."
उन्होंने आगे कहा, "हमने सरकार में रहते हुए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और शिक्षामित्रों का मानदेय दोगुना किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने उसकी फाइल रुकवा दी. हेल्थ डिपार्टमेंट की 1 लाख भर्ती की फाइल भी दबाकर रखी है, लेकिन कितना भी रोक लें, तेजस्वी यादव आपके साथ खड़ा है. अगर आप साथ दोगे तो तेजस्वी आपके लिए मर-मिटने के लिए तैयार है."