Telangana and Andhra Pradesh Rain: रविवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई है. जिसकी वजह से बारिश से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़क और रेल यातायात बाधित हो गया है. दोनों ही राज्यों में नदियां ऊफान पर है, नेशनल डिज़ास्टर टीम ने हजारों लोगों को निकालकर रिलीफ कैंप में पहुंचाया है.


मौसम विभाग ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में और बारिश हो सकती है. पीएम मोदी और अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के चीफ मिनिस्टर चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी से बात की है और उन्हें हर मुमकिन मदद करने का वादा किया है.


तेलंगाना 9 लोगों की हो चुकी है मौत


तेलंगाना के राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि राज्य भर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई है. सूर्यपेट, भद्राद्री कोठागुडेम, महबूबाबाद और खम्मम में स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित कई गांवों के रहने वालों को महफूज जगहों पर पहुंचाया गया है.


तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने रविवार को एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी. इसका साथ हैदराबाद में भी भारी बारिश जारी है, जिसकी वजह से शहर की कई जगहों पर पानी भर गया है. प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया है. 


तेलंगाना के कई जिलों में हालात बदतर


तेलंगाना में कुछ जिलों में हालात और खराब हो सकते हैं. मौसम विभाग ने रविवार को तेलंगाना के आदिलाबाद, निजामाबाद, राजन्ना सिरसिला, यादाद्री भुवनगिरी, विकाराबाद, संगारेड्डी, कामारेड्डी और महबूबनगर जिलों में 2 सितंबर की सुबह 8.30 बजे तक बहुत भारी से बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.


आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है. आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पार्वतीपुरम मान्यम, अल्लूरी सीताराम राजू, काकीनाडा और नंदयाला जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.


चंद्रबाबू नायडू ने दी अहम जानकारी


सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि 17000 लोगों को 107 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि 1.1 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र और 7,360 हेक्टेयर बागवानी क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है.