Telecommunication Bill 2022: वे लोग सावधान हो जाएं जो सोशल मीडिया पर गलत पहचान के साथ आईडी बनाते हैं या फिर गलत जानकारी देकर सिम कार्ड खरीदते हैं. क्योंकि सरकार एक नया बिल लाने जा रही है. यह  WhatsApp, Telegram, Signal जैसे सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए है. अगर कोई इसका उलंघन करता है को उसको जेल होने के साथ-साथ कई हजार का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.


टेलीकम्युनिकेशन बिल क्या कहता है? (Telecommunication Bill 2022)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें सरकार जो बिल लाने जा रही है उसका नाम टेलीकम्युनिकेशन बिल 2022 (Indian Telecommunication Bill 2022) है. यह बिल इंटरनेट धांधली के निवारण के लिए काफी अहम माना जा रहा है. जिसके मुताबिक अगर कोई इंसान किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी जानकारी गलत देता है या फिर सिम कार्ड खरीदते वक्त गलत दस्तावेजों का इस्तेमाल करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे लोगों को 50 हजार रुपये जु्र्माना भरना पड़ सकता है और 1 साल तक की जेल भी हो सकती है.


फ्रॉड के खिलाफ कड़ा कदम


ऐसा माना जा रहा है कि ये बिल ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ एक अहम कदम साबित हो सकता है. अकसर ठग फर्जी सिम लेकर जालसाजी करते हैं और गरीब और लाचार लोगों से पैसें ऐठते हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना कर लोगों से फ्रॉड करने वालों पर भी ये कानून नकेल डालेगा. बीते वक्त में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें कॉल करके ठगी की गई है. व्हाट्सएप पर भी कॉल करके ठगी की जाती है.


अश्विनी वैष्ण ने कही ये बात


टेलिकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्ण ने कहा है कि कॉल रिसीव करने वाले को पता होना चाहिए कि किसका कॉल है. ये सभी कॉल्स पर लागू होता है. फिर वह चाहे आम कॉल्स हो या फिर व्हाट्सएप और अन्य मीडिया की कॉल हो.