जम्मू-कश्मीर की बदली हुई तस्वीर और तकदीर जल्द होगी देश और दुनिया के सामने: LG
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जी न्यूज के एक प्रोग्राम में प्रदेश में किए जा रहे विकास के कामों को उल्लेख करते हुए बदलते हुए कश्मीर की रूपरेखा पेश की.
नई दिल्लीः जी मीडिया के इमर्जिंग जम्मू-कश्मीर कॉनक्लेव में इतवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि पिछले 2- 3 सालों में कश्मीर में जो विकास और परिवर्तन हुए है, वह आजादी के बाद आजतक नहीं हुए थे. उन्होंने कहा कि यहां के प्रत्येक निवासियों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सरकार जमीनी सतह पर काम कर रही है और बहुत जल्द कश्मीर की बदलती हुई तस्वीर और तकदीर देश और दुनिया के सामने होगी. इस मौके पर जी सलाम के संपादक तारिक फरीदी और जी न्यूज के क्लस्टर तीन के सीबीओ अभय ओझा ने एलजी मनोज सिन्हा का खैरमकदम किया और घाटी में अवाम के लिए किए जा रहे तरक्कीयाती कामों और फैसलों के लिए उनके कोशिशों की सराहना की. इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के विकास में योगदान देने वाले निजी क्षेत्र के कई उद्यमियों का भी सम्मान किया गया.