UP: मदरसों में भी पड़ने लगा कोरोना का असर, दारुल उलूम वक्फ देवबंद ने की छात्रों की छुट्टी
Corona in Up: अब मदरसों ने भी करोना संक्रमण से छात्रों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिए हैं.
ओवैस अली/देवबंद: देश में एक बार फिर करोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर रियासती हुकूमत ने सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं जहां कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी प्रदेश में सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं.
प्रदेश में जहां सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है वहीं नाइट कर्फ्यू का समय रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर दिया गया है, इतना ही नहीं शादी समारोह जैसे प्रोग्रामों में भी लोगों की संख्या को सीमित करने का आदेश जारी किया गया है.
मदरसों में कोरोना के साए
इसी के मद्देनजर अब मदरसों ने भी करोना संक्रमण से छात्रों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिए हैं. इस संबंध में देवबंद के दूसरे बड़े इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम वक्फ देवबंद ने संस्था में अरबी अव्वल से अरबी चहारुम (कक्षा 1 से कक्षा 4) तक के सभी छात्रों की अगले आदेश तक छुट्टी कर दी है, साथ ही कहा कि इन छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा चलेगी जबकि दूसरे बड़ी क्लास की तालीम अभी चल रही है.
इस संबंध में दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद सुफियान कासमी ने बुधवार को एक ऐलान जारी करके सभी तलबा को यह आदेश दिया है. बता दें कि प्रदेश में बुधवार को यूपी में एक लाख 92 हजार 430 कोविड नमूनों की जांच की गई. इस दौरान कोरोना संक्रमण के 2038 नए मामलों की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक! इन दो अल्पसंख्यक समुदाय को आपस में लड़वाना था बुली बाई ऐप का मकसद
इससे पूर्व एक दिन में इतने केस मई के अंत में मिले थे. इसी के साथ राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5158 हो गई है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बीते पांच दिनों में ही यूपी में 4537 नए केस सामने आ चुके हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को सहारनपुर में 70, मुजफ्फरनगर में 27, बिजनौर में 21 और शामली में पांच नए केस मिले हैं. वहीं कोरोना के लगातार मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है। सहारनपुर में अब तक 131 कुल एक्टिव मामले हो गए हैं.
Zee Salaam Live TV: