नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ़ किसानों का भारत बंद (Bharat Bandh) खत्म हो गया है। यह बंद आज यानी 27 सितंबर सुबह 6 से शाम 4 बजे तक था। इस बंद में किसानों ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ़ प्रदर्शन किया। इस दौरान बेंगलुरू के एक किसान की एसयूवी डीएसपी धर्मेंद्र कुमार मीणा (Dharmendra Kumar Meena) के पैर पर चढ़ गई, हालांकि वक्त रहते अन्य पुलिसकर्मियों ने उनका पैर खींच लिया। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हादसे में डीसीपी धर्मेंद्र कुमार मीणा को हलकी चोट आई है, आपको बता दें यह हादसा प्रोटेस्ट के बीच हुआ, उस वक्त डीसीपी और अन्य पुलिसकर्मी तुमकुरु रोड पर बने गोरागुंटे पाल्य जंक्शन पर पोस्टेड थे। इन सभी पुलिस कर्मियों का काम किसानों को शहर में घुसने से रोकने का था।


एक सफ़ेद SUV ने शहर में घुसने की कोशिश की, मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों ने एसयूवी को रोकने की कोशिश की लेकिन कार तभी डीएसपी धर्मेंद्र के पैर पर चढ़ गई। पुलिस ने गाड़ी को ज़ब्त कर लिया है और ड्राइवर को हिरसत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।


Zee Salaam Live TV