New Delhi: केंद्र सरकार ने आज यानी 31 अगस्त को बड़ा फैसला लिया है. जहां सरकार ने संसद में 5 दिनों के लिए विशेष सत्र बुलाया है. इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी. विशेष सत्र में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 प्रह्लाद जोशी ने ट्विटर पर लिखा कि अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं. जानकारी के लिए बता दें कि संसद के मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था. विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया था.  



मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था. इस दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष ने एक दूसरे पर जोरदार हमला बोला था. सुत्रों के मुताबिक, इस सत्र में 10 से ज्यादा बिल पेश किए जाएंगे. संविधान के 44वें संशोधन अधिनियम के आर्टिकल 352(8) के तहत लोकसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जा सकता है.