देवासः मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक सरकारी अफसर के घर में पर्याप्त नकदी और बहुमूल्य सामान न मिलने से नाराज चोर वहां एक नोट लिख कर छोड़ गया, जिसमें लिखा था, ‘जब पैसे नहीं थे, तो घर को लॉक नहीं करना था कलेक्टर’. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. चोर के जरिए लिखे गए इस नोट की काॅपी सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित भी हो रही है. चोर ने इस नोट को लिखने के लिए उसी अफसर की डायरी के पेज और पेन का इस्तेमाल किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसडीएम का तबादला होने से खाली पड़ा था सरकारी आवास 
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि चोर ने देवास जिले के खातेगांव के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) त्रिलोचन सिंह गौड़ के घर से एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के सहित करीब 30,000 रुपए नकद चोरी किए हैं.’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में नामालूम मुल्जिम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि 15-20 दिन पहले ही गौड़ को देवास के उपजिलाधिकारी के पद से तबादला कर जिले के खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया है.


15 दिनों से ताला लटका देख चोर ने दिया वारदात को अंजाम 
गौड़ अपनी नई तैनाती पर खातेगांव चले गए थे और उन्होंने अपना देवास शहर में वाके सिविल लाईन इलाके के सरकारी आवास को खाली नहीं किया था. सिंह ने बताया कि इसी बीच, उनके सिविल लाईन इलाके के इस सरकारी आवास पर पिछले 15 दिनों से ताला लटका देखकर चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया. सिंह ने बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ, जब गौड़ 15 दिन बाद अपने इस आवास पर पहुंचे. उन्होंने अपने घर के ताले टूटे देख तुरंत पुलिस को सूचना दी.

इतने का माल ले गए चोर 
इसके बाद घर में प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है व एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के सहित करीब 30,000 रुपए नकद गायब हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की है. सूत्रों के मुताबिक मौके पर एसडीएम को टेबल पर उन्हीं की डायरी से फटा यह कागज मिला, जिस पर चोर ने नाराजगी जाहिर करते हुए नोट लिखा था. 


Zee Salaam Live Tv