बहुत जल्द पूरा होगा कश्मीर में रेलवे कनेक्शन का सपना, T33 टनल का आखिरी काम हुआ पूरा!
Kashmir Rail Connectivity: कश्मीर को रेल के जरिए देश से जोड़ने का सपना अब जल्द पूरा होने जा रहा है. इसको लेकर कटरा से रियासी तक बन रहे रास्ते में जो आखिरी T33 टनल का काम बचा था वो पूरा हो चुका है. आज पहली बार कटरा से रियासी मार्ग तक ट्रेन इंजन और मलगाड़ी का ट्रायल किया जाएगा
Kashmir Rail Connectivity: कश्मीर को भारत के स्वर्ग के रूप में जाना जाता है. देश के अलग-अलग राज्यों से लोग कश्मीर की वादियों और खूबसूरती को देखने जाते हैं. ऐसे में लोगों को रेलमार्ग नहीं होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब कश्मीर को रेल के जरिए देश से जोड़ने का सपना बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है. इसको लेकर कटरा से रियासी तक बन रहे रास्ते में जो आखिरी T33 टनल का काम बचा था वो पूरा हो चुका है. आज पहली बार कटरा से रियासी मार्ग तक ट्रेन इंजन और मलगाड़ी का ट्रायल किया जाएगा.
चिनाब पर बना है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल
इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब रेलवे पुल का काम पूरा होने के बाद वहां ट्रायल हुआ था. ये ट्रायल संग्लदन से रियासी तक हुआ था, जिसमें ट्रेन भी चलाई गई थी. लेकिन T33 टनल बनने में आ रही परेशानियों के चलते कटरा से रियासी ट्रेन नहीं जा पा रही थी. अब इसका काम पूरा हो चुका है, जिसके बाद अब कश्मीर को भारत के अलग-अलग जगहों से जोड़ने में आसानी होगी.
क्या होगा ट्रेन का मार्ग?
ट्रेन का मार्ग जम्मू से कटरा, फिर कटरा से रियासी, रियासी से संग्लदान और संग्लदान से बारामुल्ला का होगा. अभी ट्रेन संग्लदान (रामबाण, जम्मू) से बारामुल्ला (कश्मीर) तक जाती है और जम्मू से कटरा तक ही आखरी स्टेशन है. अभी तक कटरा से रियासी, रियासी से संग्लदान तक ट्रेन का सफर नहीं है और यही सफर देश को कश्मीर मार्ग से रेल के जरिए जोड़ने में सबसे ज्यादा अहमियत रखती है. अब चिनाब पुल और T33 टनल का काम पूरा होने के बाद जल्द ही देश भर के लोग कश्मीर की वादियों का आनंद ट्रेन में बैठ कर ले सकेंगे.