Jamia Convocation: जामिया मिल्लिया इस्लामिया का शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित किया गया है. इस समारोह में लगभग 13 हजार छात्रों को डिग्री दी गई है. विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक वर्ष 2019-2020 में उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री दी गई है. इस मुबारक मौके पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, डॉ. सुदेश धनखड़, शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समारोह में जामिया मिल्लिया इस्लामिया कि कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने मुख्य अतिथि, भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और श्रीमती डॉ. सुदेश धनखड़ स्वागत करते हुए कहा कि "जामिया मिल्लिया इस्लामिया के शताब्दी वर्ष दीक्षांत समारोह में माननीय शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री, श्री धर्मेंद्र प्रधान जी का स्वागत करते हुए भी बेहद खुशी महसूस हो रही है."


आगे उन्होंने कहा कि "इस साल यानी 2019-2020 के दीक्षांत समारोह में 406 गोल्ड मेडल पीएचडी डिग्री और 399 गोल्ड मेडल दी गई है. जामिया मिलिया इस्लामिया अब एक विश्वस्तरीय ब्रांड की तरह स्थापित हो चुका है."


मेडिकल कॉलेज खोलने की मिली अनुमति
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लंबे समय से केंद्र सरकार मेडिकल कॉलेज की मांग हो रही थी. जामिय प्रशासन का कहना था कि ना केवल मेडिकल कॉलेज बल्कि नर्सिंग कॉलेज की भी परिसर के अंदर स्थापना होनी चाहिए. इस खास मौके पर आज शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मेडिकल कॉलेज की मंजूरी दे दी है. 


इस मौके पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि " मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले 25 सालों में देश को और उन्नत बनाने में जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान पहले नंबर पर रहेगा. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आज पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है. इसकी व्यवस्था को देख रहा है. जामिया मिलिया इस्लामिया को 12 जुलाई को एक हॉस्पिटल और विश्व के सबसे अच्छे स्वास्थ्य की समस्या को दूर करने का एक रिसर्च सेंटर बनाना है. जो जामिया मिलिया इस्लामिया में बनाया जाएगा."


Zee Salaam