बकरा चोरी की फरियाद लेकर DM के पास पहुंची महिला; अफसर के आदेश ने जीता लोगों का दिल
उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारी ने गरीब महिला का बकरा चोरी होने के बाद उसपर एक्शन लेते हुए संवेदनशीलता की ऐसी मिसाल पेश की है, जो प्रशासन के अन्य अधिकारियों के लिए एक नजीर साबित हो सकती है.
देवरियाः मुल्क में आए दिन लापरवाह, भ्रष्ट और संवेदनहीन अफसरों की खबरें आती है, लेकिन यूपी से एक ऐसी खबर आई है, जिसमें एक आईएएस अधिकारी की संवेदनशीलता जानकर आप उसके कायल हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बकरीद के लिए रखा गया एक महिला का बकरा चोरी हो गया था. जब काफी खोजबीन के बाद भी बकरा नहीं मिला तो मामला थाने पहुंच गया. हालांकि वहां से भी महिला को कोई राहत नहीं मिली. बाद में इस मामले के डीएम तक पहुंचने पर जिलाधिकारी ने महिला को बकरा खरीदने का पैसा दिया ताकि महिला के घर त्यौहार मनाने में किसी तरह का विघ्न न पैदा हो.