Rs 2000 note Latest Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज यानी 3 जून को कहा है कि 2 हजार रुपये के नोट 97.82 फीसद बैंकों में वापस आ गए हैं. चलन से हटाए गए सिर्फ 7 हजार 755 करोंड़ रुपये के नोट अभी भी लोगों के पास हैं.  आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये नोट के बैंक को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

97.82 फीसद वापस आ गए हैं नोट
चलन में 2000 रुपये मूल्य के बैंक नोट का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था. यह 31 मई, 2024 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 7,755 करोड़ रुपये रह गया. केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में 2000 रुपये के 97.82 फीसद बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं.’’


अपने खाते में जमा कर सकते हैं नोट
सात अक्टूबर, 2023 तक 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने और/या बदलने की सुविधा मुल्क की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. 19 मई 2023 से 2000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है. आरबीआई के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2000 रुपये के नोट एक्सेप्ट कर रहे हैं. 


इन जगहों पर बदल सकते हैं नोट
इसके अलावा, लोग अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए मुल्क के किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपये के बैंक नोट भेज रहे हैं. बैंक नोट को जमा/बदलने वाले आरबीआई के 19 कार्यालय अहमदाबाद, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं. गौरतलब है कि नवंबर 2016 में उस समय चलन में मौजूदा 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को हटाये जाने के बाद 2000 रुपये के बैंक नोट लाए गए थे.