फतेहाबादः बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्षी गठबंधन के अगुवा नेता  नीतीश कुमार ( Bihar CM, Nitish Kumar) और ने भाजपा से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस और वाम दलों समेत सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है. नीतीश ने कहा है कि विपक्षी दलों का यह मुख्य मोर्चा सुनिश्चित करेगा कि 2024 के आम चुनाव में भगवा पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़े. कुमार ने यहां इंडियन नेशनल लोकदल  द्वारा आयोजित एक विशाल रैली (INDL Rally in Hariyana) में कहा कि अगर सभी गैर-भाजपा दल एकजुट हो जाएं, तो वे मुल्क को तबाह करने के लिए काम कर रहे लोगों से छुटकारा पाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि देश में हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई लड़ाई नहीं (No conflict in Hindu-Muslims) है और भाजपा अशांति पैदा करना चाहती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम राष्ट्रीय स्तर पर साथ आएं
पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती के मौके पर आयोजित इस रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल सहित कई अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए. नीतीश कुमार ने कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने हाल में भाजपा से नाता तोड़ लिया था. कुमार ने कहा, “मेरी बस एक ही इच्छा है कि हम राष्ट्रीय स्तर पर साथ आएं...हमें और दलों को अपने साथ लाने की जरूरत है.” नीतीश कुमार देशभर के विपक्षी नेताओं को एकसूत्र में बांधने की कोशिश कर रहे हैं.  


साथ आने का समय आ गया हैः सुखबीर बादल
वहीं, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने समान विचारधारा वाले दलों का संयुक्त मोर्चा बनाने की अपील की. बादल ने कई विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में कहा कि उनकी पार्टी, शिवसेना और जदयू ‘असली राजग’ है, क्योंकि उन्होंने ही गठबंधन की स्थापना की थी. बादल ने कहा कि यही वक्त है, जब सभी समान विचारधारा वाले दल किसानों और मजदूरों के झंडे तले एकजुट हों और उनके कल्याण के लिए काम करें.


किसान मजदूरों को एकजुट करने का समय 
बादल ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन गठबंधन का गठन तब किया गया था, जब भारतीय जनता पार्टी कमजोर पार्टी थी.लेकिन अब किसानों और मजदूरों के लिए गठबंधन बनाने का समय है.” उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राकांपा के प्रमुख शरद पवार, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत की मौजूदगी में ये टिप्पणियां कीं. पूर्व उप प्रधानमंत्री व इनेलो के संस्थापक देवी लाल की जयंती के मौके पर आयोजित इस रैली में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सीताराम येचुरी समेत विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए हैं.


ऐसी खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in