Azamgarh Rampur Byelection: आज सुबह से ही आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. यह सीट अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर भाजपा से दिनेश लाल यादव निरहुआ, सपा से धर्मेंद्र यादव और बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मैदान में हैं. इसके अलावा इस सीट पर दीगर पार्टियों के 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजमगढ़ सीट पर चुनाव शुरू होते ही अखिलेश यादव ने लोगों से बड़ी तादाद में वोट करने की अपील की. अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि "हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान".



रामपुर सीट पर लोकसभा उपचुनाव


उधर रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. यह सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है. यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस लोकसभा सीट पर सपा से आसिम रजा और भाजपा से घनश्याम लोधी समेत छह उम्मीदवार मैदान में हैं. आजम खान साल 2019 मे इस सीट से सांसद चुने गए थे. साल 2022 में आजम खान रामपुर सदर से विधायक चुने गए. इसके बाद उन्होंने सांसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.


यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: आज इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे, भाजपा पेश करेगी सरकार बनाने का दावा? 


रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा और सपा में सीधी टक्कर है. यहां भाजपा की कोशिश है कि वह यह सीट सपा से छीन ले जबकि समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि वह इस जीट से मुस्लिम उम्मीदवार को जितवा दे ताकि लोगों में यह पैगाम जाए कि सपा अब भी मुसलमानों की हितैशी है.


रामपुर सीट पर चुनाव शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद पुलिस ने कई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. इस मामले पर आजम खान ने कहा कि "सबसे ज्यादा अभद्र व्यवहार थाने गंज के इंस्पेक्टर ने किया और उसने लोगों के साथ मार-पीट भी की."


Video: