भारत ही नहीं, ये देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं आजादी की जश्न, जानिए इनके बारे में
15 अगस्त को सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि कुछ अन्यों देशों में भी आज़ादी का जश्न मनाया जाता है. इन मुल्कों में कांगो, साउथ कोरिया, उत्तर कोरिया, बहरीन और लिचेंस्टीन शामिल हैं.
नई दिल्ली: 15 अगस्त (15 August) का दिन हिंदुस्तान के लिए बहुत खास रखता है. इस दिन पूरा हिंदुस्तान भारत की आजादी का जश्नन मनाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन यानी 15 अगस्त को सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि कुछ अन्यों देशों में भी आज़ादी का जश्न मनाया जाता है. इन मुल्कों में कांगो, साउथ कोरिया, उत्तर कोरिया, बहरीन और लिचेंस्टीन शामिल हैं.
हिंदुस्तान: हिंदुस्तान पर अंग्रेज़ों ने लगभग 200 साल तक हुकूमत की लेकिन 15 अगस्त 1947 को अंग्रेज़ों को हिंदुस्तान छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. इससे एक दिन पहले ही अंग्रेजों ने हिंदुस्तान को दो टुकड़ों (हिंदुस्तान, पाकिस्तान) में बांट दिया था.
कांगो: इस देश को भी 15 अगस्त 1960 को 80 साल की गुलामी के बाद फ्रांस से मुकम्मल आज़ादी मिली थी. कांगो में इस दिन को "कांगोलीज नेशनल डे" के तौर पर मनाया जाता है.
लिचेंस्टीन: इस मुल्क को भी 15 अगस्त को ही आज़ादी मिली थी. लिचेंस्टीन को 1866 में जर्मनी की हुकूमत से आज़ादी मिली थी. जानकारी के मुताबिक इस दिन लिचेंस्टीन में आम लोगों को शाही परिवार से बात-चीत करने का मौका मिलता है.
यह भी देखिए: जन गण मन कैसे बना भारत का राष्ट्रगान, जानिए इससे जुड़ी खास बातें
बहरीन: बहरीन को ब्रिटिश हुकूमत से 15 अगस्त 1971 को आज़ादी मिली थी. बहरीन की आवाम के बीच इकवामे मुत्तहिदा के सर्वे के बाद अंग्रेज़ों ने इस मुल्क को छोड़ा था.
जनूबी कोरिया और साउथ कोरिया: साल 1945 को इसी दिन अमेरिका और सोवियत की फौजों ने कोरियाई जज़ीरे से जापान के शिकस्त दी थी. दोनों मुल्क 15 अगस्त को अपनी आज़ादी का जश्न मनाते हैं. यहां पर इस दिन को नेशनल लिबरेशन जे ऑफ कोरिया के तौर पर मनाया जाता है.
ZEE SALAAM LIVE TV