आम आदमी पर महंगाई की एक और मार, सोमवार से महंगी हो जाएंगी ये चीजें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई है. इसमें कुछ चीजों को Goods and Services Tax (GST) के दायरे में लाया गया है. इसके बाद कुछ चीजें महंगी हो जाएंगी.
नई दिल्ली: आम आदमी पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है. अब उसके ऊपर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है. सोमवार यानी 18 जुलाई से कई चीजें और महंगी होने वाली हैं. इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. दूध से बनने वाली चीजों से लेकर अस्पताल के इलाज तक महंगे हो जाएंगे. इसकी बड़ी वजह है कि जरूरत की तमाम चीजों पर सरकार ने गुड्स एवं सर्विस टैक्स (GST) की दरें बढ़ा दी हैं.
ये चीजें होंगी महंगी
महंगी होने वाली चीजों में दूध से बनी चीजें जैसे दूध, दही, पनीर, छाछ शामिल हैं. इसके अलावा पेपर कैंची, ब्लेड, शार्पनर, पेंसिल, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स और केक-सर्वर्स वगैरा पर सरकार ने GST बढ़ा दिया है. अब इन चीजों पर 18 फीसद तक टैक्स वसूला जाएगा. यह फैसला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया है.
यह भी होगा महंगा
इसके अलावा LED लाइट और लैंप की कीमतों में अजाफा होगा. इन पर पहले 12 फीसद GST लगता था लेकिन अब सरकार ने इन चीजों पर 18 फीसद GST लगा दिया है. अस्पताल में जिन कमरों का किराया 5000 रुपये से ऊपर है उस पर सरकार GST वसूलेगी. इससे इलाज महंगा होगा. पहले ये GST से बाहर था. अगर आप बैंक से चेकबुक लेते हैं तो इस पर भी आपको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे क्योंकि सरकार ने इस पर 18 फीसद GST लगाया है.
होटल रूम होंगे महंगे
अब तक अगर आप 1000 रुपये वाले रूम बुक करते थे तो आपको इस पर GST नहीं चुकाना पड़ता था. लेकिन अब इस पर 12 फीसद GST लगेगा, इसलिए इनकी कीमत बढ़ जाएगी.
ख्याल रहे कि GST काउंसिल ने ऐसे वक्त में कुछ चीजों को GST के दायरे में लिया है, जब महंगाई अपने चरम पर है. हाल ही में खुदरा महंगाई के आंकड़े आए जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तय लक्ष्य से ज्यादा हैं.
Video: