दुनिया की एक मशहूर इमारत के तर्ज़ पर बनाया गया दुर्गा पूजा का यह पंडाल आपका मन मोह लेगा
दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों में से एक और राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस बताया कि पिछले साल यहां पंडाल केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया गया था.
कोलकाताः कोलकाता में सॉल्ट लेक सिटी के लेक टाऊन इलाके में दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर तैयार किया गया दुर्गा पूजा का पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. यहां लोगों का हुजूम इस कदर है कि उससे दिन भर यातायात जाम रहा. यह पंडाल 145 फुट ऊंचा है. इसे 6,000 एक्रेलिक शीट की मदद से तैयार किया गया है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की इस प्रकृति में रोशनी इस तरह की गई है कि इसमें चार चांद लग गए हैं. लिहाजा, यह शहर भर में आकर्षण का केंद्र है. फेसबुक पर योर थाॅट नाम के एक प्रोफाइल से बुर्ज खलीफा जैसे पंडाल का एक 3 मिनट से ज्यादा का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लाइटिंग के बाद इस पंडाल का नजारा कितना खूबसूरत और शानदार है.