Andhra Pradesh Firecracker Explosion: आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा हो गया है. यहां अलग-अलग पटाखा विस्फोट से जुड़ी दो घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य शदीद जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया है और घायलों को हॉस्पिटल भेजवाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घटना एलुरु कस्बे में उस वक्त घटी जब एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर एक थैले में पटाखे लेकर जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, "गंगम्मा मंदिर के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक के फंसने से पटाखों से भरा बैग जमीन पर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ."


इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई,  जबकि आस पास खड़े छह अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें एलुरु के सरकारी हगॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, इनमें से दो लोगों जिंदगी के लिए जंग ललड़ रहे हैं.


पुलिस जांच में जुटी
बाइक सावर मृतक की पहचान सुधाकर के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राज्य में 24 घंटे से भी कम वक्त में यह दूसरी घटना है. बुधवार शाम पश्चिमी गोदावरी जिले में एक पटाखा कंपनी में आग लगने से दो महिलाएं जिंदा जल गईं और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल गए थे.


दो महिलाएं जिंदा जली
यह घटना उंद्रजावरम मंडल के सूर्यरावपालम स्थित पटाखा फैक्ट्री में भारी बारिश और तूफान के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से लगी थी. बिजली गिरने से जोरदार धमाकों के साथ आग का एक बड़ा गोला बना, जिससे गांव में दहशत फैल गई. कंपनी के जिस यूनिट पर बिजली गिरी थी, उस  वक्त वहां पर  सोलह कर्मचारी काम कर रहे थे, उनमें से ही दो महिलाएं जिंदा जल गईं. दोनों  महिलाओं की उम्र 35-40 के करीब है. 


मृतक मजदूर महिलाओं की पहचान वी. श्रीवल्ली और जी. सुनीता के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल पांच अन्य को तनुकू गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे में बाकी  नौ मजदूरों को मामूली चोटें आईं हैं.