TN 12th Result 2023 Declared: जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, इन सिंपल स्टेप्स से करें चेक
TN 12th Result 2023 Declared: तमिलनाडु बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीजवार अपना रिजल्ट हमारे बताए गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं.
TN 12th Result 2023 Declared: तमिलनाडु सरकार परीक्षा निदेशालय ने आज यानी 8 मई को तमिलनाडु HSE+2 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. जिन छात्रों ने परिक्षा में हिस्सा लिया था वह आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्कोरकार्ड के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर आदि डिटेल देनी होगी.
तमिलनाडु बोर्ड ने 12वीं के नतीजों का किया ऐलान
आपको जानकारी के लिए बता दें इस एग्जाम में लगभग 8.8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. ये परीक्षा 3169 सेंटर्स पर कराई गई थी. आंकड़ों के अनुसार एग्जा में 7,55,451 छात्र पास हुए थे. इस बार पास होने वाले स्टूडेंट्स का फीसद 94.03 फीसद है. पिछले बार के मुकाबले इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. पिछली बार के मुकाबले इस बार 4.93 छात्राओं ने एग्जाम क्लियर किया है.
बता दें 12वी के रिजल्ट में 32,501 फीसद छात्रों ने कम सेकम एक सब्जेक्ट में 100 फीसद अंक प्राप्त किए हैं. पिछले साल ऐसे लोगों की तादाद 23,957 थी. ये पीक्षा TN DGE के जरिए 13 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार इस बार पास नहीं कप पाए हैं वह निराश ना हों. ये जिंदगी का एक छोटा का पहली है, आगे लंबी जिंदगी है. आप दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.
कैसे चेक करें तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (HSE+2 Result 2023)
- रिजल्ट चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज परही आपको Tamil Nadu HSC Result 2023 का लिंक दिखेगा. इसे क्लिक करें.
- इसके बाद आपको एक लॉग इन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- अपनी डेट ऑफ बर्थ के साथ अपना नंबर डालें और सब्मिट पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखा जाएगा.
- इसका प्रिंटआउट निकाल लें और साथ ही सॉफ्ट कॉपी सेव करके रख लें.