Feroz Shah Kotla: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला किले में नमाज पढ़ले वालों को अब 25 रुपये अदा करने होंगे. बगैर टिकट के कोई भी अंदर नहीं जा पाएगा. जिसके पास टिकट होगा वही तभी वो अंदर जाकर नमाज पढ़ पायेंगे. इससे पहले कोटला में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिये टिकट देने की जरूरत नहीं होती थी, सिर्फ घूमने आने वाले लोगों के लिये ही टिकट लगा करती थी. मुस्लिम मजहब के लोग हर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिये काफी संख्या में आते थे लेकिन जब से नमाज पढ़ने आने वालों को भी टिकट लेने का फरमान आया है तब से नमाज पढ़ने वालों की तादाद में काफी कमी आयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


क्यों लिया गया टिकट का फैसला?
दरअसल ASI ने यह फैसला इसलिये लिया है क्योंकि कोटला एक ऐतिहासिक इमारत है और इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी उसी के पास है, इससे पहले काफी संख्या में लोग आते थे और कई बार भीड़ की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. ये फैसला इसलिये भी लिया गया है क्योंकि लोगों का कहना था कि जब आम पर्यटक यहां पैसे देकर आ रहा हैं तो सिर्फ नमाज़ पढ़ने वालों को इससे छूट क्यों दी जाए. अगर वो नमाज़ पढ़ना चाहते हैं तो टिकट लेकर आएं और नमाज पढ़ कर जाएं.



हालांकि कोटला में नमाज़ पढ़ने वाले मुस्लिम इस फैसले से नाराज़ हैं. नमाज पढ़ने आए मोहम्मद उमर ने बताया कि वो पिछले साल भर से यहां नमाज़ पढ़ने आ रहा हैं और अब से पहले टिकट नहीं लगती थी लेकिन इस फैसले से उन लोगों के लिये दिक्कत होगी जो काफी गरीब है. हालांकि ASI ने किसी के नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लगायी है और लोग टिकट लेकर नमाज पढ़ने भी आए लेकिन 25 रुपये टिकट लगने से पहले की तादाद में काफी कम लोग आये हैं और ये फैसला सिर्फ इसलिए लिया गया है ताकि किसी तरह का भेदभाव ना रहे.


ZEE SALAAM LIVE TV