अलीगढ़: पीएम मोदी 14 सितंबर यानी अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandi Ben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मौजूदगी में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. पीएम दोपहर बारह बजे के करीब अलीगढ़ पहुंचेंगे. इस मौके पर पीएम खिताब करेंगे. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड और राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के मॉडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कार्यक्रम में राज्यपाल , मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथि सम्मिलित होंगे. प्रदेश सरकार के ज़रिए महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी की याद और सम्मान में अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है.



इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शिक्षाविद 'राजा महेन्द्र प्रताप सिंह' जी की स्मृतियों को समर्पित एक राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा होगा. अलीगढ़ मण्डल के 395 कॉलेज इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होंगे. आभार प्रधानमंत्री जी!


➤ 94 एकड़ जमीन पर लोधा ब्लाक के गांव मूसेपुर में होगा निर्माण.
➤ 101 करोड़ का बजट जारी कर चुकी है प्रदेश सरकार.
➤ 2023 तक इसका निर्माण पूरा होना है.
➤ 400 के करीब महाविद्यालय इस विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे.


ZEE SALAAM LIVE TV