British Airways के खाने में मिला दांत, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास
Tooth in Meal of Airplane: हाल ही में एक एयरप्लेन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें ब्रिटिश एयरवेज के खाने में दांत का टुकड़ा मिला है. जिसके बाद काफी हंगामा हो रहा है.
Tooth in Meal of Airplane: हवाई सफर को सबसे बेहतर सफर माना जाता है. इसके बावजूद अलग-अलग एयरवेज से मैनेजमेंट को लेकर शिकायते आती रहती हैं. इस बार एक और ऐसी शिकायत आई है जिससे सब हैरान हैं. अकसर आपने सुना होगा कि खाने में कोई जीव-जंतु मिला है, लेकिन इस बार एक पैसेंजर के खाने में टूंटा हुआ दांत मिला है. जिसके बाद एयरवेज कंपनी की काफी फजीहत हो रही है. लोग उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं.
ब्रिटिश एयरवेज में मिला टूंटा दांत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना ब्रिटिश एयरवेज की है. फ्लाइट लंदन से दुबई जा रही थी. इसी दौरान लोगों को खाना सर्व किया गया. लेकिन जब एक महिला ने खाना खोला तो उसने देखा कि उसको दिए गए मील में दांत है. महिला ने इसकी तुरंत फोटो ली और फ्लाइट लैंड होने के बाद उसे शेयर किया. लड़की ने लिखा कि यह मेरा दांत नहीं है. मेरे सभी दांत सही सलामत हैं. मैंने कॉल सेंटर से बात करने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं बन पाया.
महिला ने किया ट्वीट
ब्रिटिश एयरवेज 25 अक्टूबर को लंदन से दुबई जाने वाली उड़ान BA107 पर हमें अपने खाने में डेंटल इंप्लांट मिला. मुझे इसके बारे में आपकी प्रतिक्रिया का इंतेजार है. यह भयावह है. मुझे आपके कॉल सेंटर से भी कोई जवाब नहीं मिल पाया है.
ब्रिटिश एयरवेज ने दिया जवाब
महिला के इस ट्वीट पर ब्रिटिश एयरवेज ने जवाब दिया और लिखा- हमें यह देखकर काफी दुख पहुंचा है. क्या आपने कैबिन क्रू को अपनी डिटेल दी है ताकि हमारी कस्टमर रिलेश टीम आपसे बात कर सके? सिक्योंरिटी के लिए कृप्या अपनी पर्सनल डिटेल हमें भेजें.
ब्रिटिश एयरवेज ने इस मामले में माफी तो मांग ली. लेकिन उसके बावजूद कंपनी की काफी फजीहत हो रही है, लोगों का कहना है कि एयरवेज से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले खाने में कॉकरोच की शिकायत मिली थी. उस दौरान भी सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की गई थी.
Zee Salaam Live TV