Top Five 125cc Bikes In India: भारत में अगर बाइक्स की बात करें तो लोग सबसे ज्यादा 125cc बाइक्स की मांग करते हैं. इस सेगमेंट की बाइक्स लोगों के बजट में होती है, और इसका मेंटेनेंस भी काफी आासान होता है. ऐसे में कुछ कंपनियां हैं जो बाजार में 125 सीसी की बाइक्स हमेशा लेकर आती रहती है. उनमें सबसे पहला नाम हीरो मोटोकॉर्प का आता है. इसके अलावा होंडा, टीवीएस, बजाज और केटीएम जैसी बाइक्स कंपनियां भी 125 सीसी की बाइक्स लांच करती रहती हैं. ये सभी बाइक्स बेहतरीन फीचर्स और शानदार लुक्स के साथ आते हैं. ऐसे ही 5 बेस्ट 125 सीसी बाइक्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जिसे देख आप खरीदने पर मजबूर हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hero Super Splendor 125
125 सीसी में सबसे पहला नाम Hero Motercorp की सुपर स्प्लेंडर 125 का आता है. इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम 80,848 रुपये से लेकर 90, 000 हजार तक होती है. इसका बॉडी काफी सॉलिड होता है. माइलेज की बात करें तो इस बाइक का माइलेज तकरीबन 55-60 kmpl के बीच रहता है. 



TVS Raider 125


सुपर स्प्लेंडर 125 के बाद मार्केट में लोगों को सबसे ज्यादा टीवीएस रेडर 125 पसंद आ रही है. ये लुक्स के मामले में सुपर स्प्लेंडर से कहीं बेहतर है. इसकी कीमत एक्स शोरूम प्राइस 86,000 से 90,000 हजार के बीच है, वहीं माइलेज के मामले में ये सुपर स्प्लेंडर से कुछ ज्यादा 60-65 kmpl तक देती है. इस बाइक में कई कलर ऑप्शन मिल जाते हैं.



Honda Shine 125


होंडा की शाइन 125 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है. लोग इसके हेवी लुक्स को काफी पसंद करते हैं. इसकी कीमत 78,000 से लेकर 85,000 के बीच रहती है. वहीं इसका माइलेज भी 50-55 kmpl तक रहता है. 



Bajaj Pulsar 125


बजाज की सभी बाइक्स में सबसे ज्यादा लोग बजाज पल्सर 125 को पसंद करते हैं. लोग इसके लुक्स और हेवी बॉडी को हमेशा से पसंद करते रहे हैं. ये बाइक काफी वक्त से मार्केट में अपनी जगह बनाने में कामयाब साबित हुई है. इसकी कीमत एक्स शोरूम 85,000- 90, 000 के बीच रहती है. वहीं माइलेज की बात करें तो बजाज की ये बाइक 52-55 kmpl तक की माइलेज देती है. 



KTM RC 125


इस लिस्ट में युवाओं की पहली पसंद केटीएम कंपनी की भी एक बाइक है. केटीएम आरसी 125 को लोग इसके लुक्स के मामले में काफी पसंद करते हैं. हालांकि इसका प्लास्टिक बॉडी सुपर स्प्लेंडर और बजाज पल्सर की तुलना में काफी कमजोर साबित होता है. इसकी कीमत एक्स शोरूम करीब 2 लाख रुपये तक है. इसका लुक्स कम उम्र के लड़कों को ज्यादा पंसद आता है. माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 40-45 kmpl के बीच रहता है.