Train Delayed, Delhi Weather: उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में गुरुवार को भी कोहरे की परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई और कई जगहों पर यह शून्य मीटर तक कम रही. इसकी वजह से हवाई और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम और ओडिशा के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले पांच दिनों में मौजूदा मौसम की हालत बनी रहने की संभावना है.


18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 18 ट्रेनें देर से चल रही हैं और दिल्ली काफी घंटे लेट पहुंचेगी. कई ट्रेनें 6 घंटा भी लेट हैं. इस बात की जानकारी रेलवे स्पोकपर्सन ने दी है. आइये जनते हैं कि कौनसी ट्रेनें लेट टल रही हैं.


ट्रेन का नाम और नंबर

कितने घंटे लेट

12426 जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 01:45 बजे
22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस  01:10 बजे
22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस  03:45 बजे
12266 जम्मू तवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो  02:30 बजे
12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो 04:30 बजे
12801 पुरी-निजामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस  06:00 बजे
12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 04:15 बजे
12225 आज़मगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस 05:30 बजे
12919 अंबेडकरनगर-कटरा 03:00 बजे
14207 प्रतापगढ़ एमएलडीपी-दिल्ली  01:20 बजे
14042 देहरादून-दिल्ली जंक्शन 01:20 बजे
12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार  03:15 बजे
12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस  01:00 बजे
12138 फिरोजपुर-मुंबई एक्सप्रेस  01:00 बजे
12904 अमृतसर-मुम्बई एक्सप्रेस 01:20 बजे
12414 जम्मू तवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस  01:45 बजे
15658 कामख्या-दिल्ली जंक्शन  01:00 बजे
12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस  02:00 बजे

कई फ्लाइट भी चल रही हैं लेट


दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर पालम वेधशाला के मुताबिक, विजिबिलिटी घटकर केवल 50 मीटर रह गई है, जिसका असर उड़ान संचालन पर पड़ा है. केवल CAT III-B-अनुपालक रनवे ही किसी विमान को ऐसी परिस्थितियों में ऑफ-लैंडिंग करने में सक्षम बना सकते हैं. इसकी वजह से कई फ्लाइट लेट हो सकती हैं.