उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद से दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी कोई और जिम्मेदारी देना चाहती है
रावत मंगलवार को दोपहर के करीब 4 बजे देहरादून स्थित राजभवन पहुंचे. इसके बाद गवर्नर को इस्तीफा सौंप दिया.
देहरादून: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के बाद रावत ने कहा कि पार्टी ने मुझे चार साल तक इस राज्य की सेवा करने का सुनहरा अवसर दिया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा मौका मिलेगा. पार्टी ने अब फैसला किया है कि सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर अब किसी और को दिया जाना चाहिए.
रावत मंगलवार को दोपहर के करीब 4 बजे देहरादून स्थित राजभवन पहुंचे. इसके बाद गवर्नर को इस्तीफा सौंप दिया. इस पूरे घटनाक्रम से पहले बीजेपी नेता धन सिंह रावत को आज आनन-फानन में देहरादून बुलाया गया. हेलीकॉप्टर भेजकर उन्हें श्रीनगर से देहरादून बुलाया गया. इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी को भी देहरादून लाया गया. देहरादून पहुंचने के बाद धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. उनके साथ सरकार के वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद थे
इस दौरान रावत ने कहा कि छोटे से गांव और एक सैन्य परिवार में जन्म लिया. भाजपा ने एक छोटे से कार्यकर्ता को मौका दिया. 4 साल पूरा होने में 9 दिन कम रह गए. प्रदेश वासियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. जिनको भी कल दायित्व मिलेगा उनको बधाई देता हूं. रावत ने कहा कि भाजपा में कोई भी फैसला सामूहिक विचार से होता है..
LIVE TV