अजय कश्यप/बरेली: इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा खान (Maulana Tauqeer Raza Khan) ने उदयपुर की घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाई की बात कही. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के इस्तीफे की मांग की. इस्तीफा ना देने पर कांग्रेस पार्टी से बारखस्तगी की मांग की.


उदयपुर के आरोपी कानून और शरिया क़ानून के गुनेहगार हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी करके सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए. उन्होंने कहा कि बुलडोज़र किसी पर नहीं चलाना चाहिए बल्कि आरोपियों की संपत्ति जब्त की जानी चाहिए. ऐसे लोग देश के क़ानून और शरिया क़ानून दोनों के गुनेहगार हैं. तौकीर रजा ने मौलानाओं से अपील की कि वह ऐसे लोगों की सख्त मुखाल्फत करें.


इस्लाम नहीं देता इसकी इजाजत



मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza Khan) का कहना है कि दुनिया में जो मुसलमानों ने धरना प्रदर्शन किया इन लोगों ने उन सब पर पानी फेरने का काम किया. इन लोगों ने जो किया वो गैर इस्लामिक है. इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है. ऐसे लोग बीजेपी को फायदा पहुंचने में लगे हुए हैं.


यह भी पढ़ें: जाती नुकसान करने वालों को हमेशा माफ़ कर देते था मोहम्मद साहब; बदला न लेने की दी थी सीख


मुसलमानों को पहुंचाया नुकसान


मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza Khan) ने कहा कि उदयपुर के अपराधियों ने मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया है. दुश्मनी बढ़ाने का काम किया है. तौकीर रजा ने कहा कि अशोक गहलोत का इस्तीफा ले लेना चाहिए. अगर वह इस्तीफा देने से इंकार करते हैं तो कांग्रेस पार्टी उन्हें बर्खास्त करे. 


क्या था मामला?


ख्याल रहे कि राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों ने एक टेलर की दिन दहाड़े हत्या कर दी. आरोप है कि टेलर ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. सोशल मीडिया पर लगातार लोग उदयपुर की घटना की निंदा कर रहे हैं.


Video: