Twitter: ट्विटर हर रोज कुछ ना कुछ बदलाव कर रहा है. अब ट्विटर 12 दिसंबर को ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च करने वाला है. जिसके बाद यूजर पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकेंगे. इसके अलावा सोशल मीडिया साइट कंटेट एडिट करने का भी फीचर इंट्रोड्यूज करने वाला है.


ट्विटर ने दी बड़ी जानकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर ने एप्पल आईओएस यूजर्स के लिए इस सब्सक्रिप्शन को महंगा रखा है. जानकारी के मुताबिक इस सर्विस के प्रति माह 8 डॉलर चार्ज किए जाएंगे वहीं एप्पल यूजर्स से इस सर्विस के लिए 11 डॉलर प्रति माह चार्ज किया जाएगा. ट्विटर ब्लू टिक सर्विस की शुरूआत 12 तारीख को शुरू हो रही है. अब कंपनी ब्लू टिक देने से पहले यूजर्स की ज्यादा पड़ताल करेगी. बता दें वेरिफाइड नंबर्स वालों को ही सर्विस दी जाएगी.


ट्विटर कर्मचारी करेंगे समीक्षा


इस बारे में जानकारी देते हुए प्रोडक्ट मैनेजर क्रॉफर्ड ने कहा है कि हमने फर्जीवाड़े से निपटने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं. जिसकी वजह से हम यूजर्स की वेरिफाइड टिक देने से पहले पूरी जांच पड़ताल करेंगे. जिसके बाद ही उन्हें ब्लू टिक दिया जाएगा.


ट्विटर को मिलेगा ये अधिकारी


ट्विटर ने जानकारी दी कि अब यूजर्स को एडिट करने का ऑप्शन दिया जाएगा. लेकिन अगर वह 30 मिनट के अंदर इसे एडिट नहीं करते हैं तो इसके बाद यह ऑप्शन डिसअपीयर हो जाएगा. इसके अलावा यूजर्स हाई क्वालिटी वीडियोज भी प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकेंगे.


भूलकर भी ना करें ऐसा


ट्विटर पर ब्लूटिक यूजर्स अगर अपनी प्रोफाइल को चेंज करते हैं या फिर फोटो हटाते हैं तो उनका ब्लू टिक हट जाएगा. जिसके बाद फिर से वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा. ट्विटर ने जानकारी दी- सब्सक्राइबर अपने हैंडल, डिस्पे  नाम या प्रोफाइल फोटो को बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो उनका अस्थायी तौर से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. जिसके बाद अकाउंट को दोबारा वेरिफाई करना पड़ेगा.


Zee Salaam Live TV