Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के परिजनों से मिले CM अशोक गहलोत, आया पहला रिएक्शन
Kanhaiya Lal Murder Case: सीएम अशोक गहलोत ने कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात के बाद उन्हें हर संभव मदद और न्याय का भरोसा दिलाया है.
Udaipur Murder Case: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कन्हैया लाल के परिजनों से उनके घर मुलाकात कर उन्हें संवेदनाएं पेश कीं. सीएम ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और न्याय का भरोसा दिलाया है. कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात के बाद वह मीडिया के मुखातिब हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये घटना काफी अफसोसनाक है. इससे पूरे देश को दुख पहुंचा है. उन्होंने ये भी कहा कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट के हवाले कर दिया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द सुनवाई हो सके.
अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंधित है ये हत्या
वहीं, परिजनों से मिलने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने एक वीडियो पैगाम जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना एक आतंकी घटना है. ये कोई दो धर्मों के बीच का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, जिस तरीके से हत्या की गई, वो एक जघन्य अपराध है. हमने तत्काल और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को को पकड़ लिया है. एसओजी-एटीएस को केस दे दिया. राजस्थान पुलिस ने पूरी रातभर में ही पता लगा लिया कि ये कोई 2 धर्मों के बीच में झगड़े होने वाली बात नहीं है. ये घटना अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंधित है. ये आतंकवाद से संबंधित घटना है.
तमाम पार्टियों ने हुकूमत के एक्शन की तारीफ की
सीएम ने ये भी कहा कि स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से बहुत तत्काल कार्रवाई हुई है. गहलोत ने कहा कि मैंने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से जब मीटिंग ली, तो सबने एक स्वर में इस बात की तारीफ की. 2 बातें, एक तो अभियुक्त पकड़े गए, भाग सकते तो मुश्किल हो जाती, पता नहीं वो कहां जाते और दूसरा जो धाराएं लगाई गई हैं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से इनके संबंध होना, पाकिस्तान इनका जाना ये तमाम जानकारियां प्राप्त कर ली गईं. एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने केस ले लिया है, अब एसओजी उनको पूरा सहयोग करेगी क्योंकि उनका दायरा बड़ा दायरा होता है.
ये वीडियो भी देखिए: udaipur murder case: किसी का कत्ल करने की इजाजत नहीं है कानून में- ओवैसी