उद्धव ठाकरे क्यों बोले- आज BJP का CM होता अगर अमित शाम अपने वादे पर अड़े होते
Uddhav Thackeray Press Conference: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए और कहा कि राज्य का मौजूदा सीएम शिवसेना का नहीं है.
मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगर शिवसेना नेता को ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाने के अपने वादे पर अड़े होते तो कोई महा विकास अघाड़ी सरकार नहीं होती.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल जो हुआ उसके बारे में, मैंने अमित शाह से पहले भी कहा था कि शिवसेना को 2.5 साल (शिवसेना-भाजपा गठबंधन के दौरान) के लिए मुख्यमंत्री होना चाहिए. अगर उन्होंने पहले ऐसा किया होता, तो कोई महा विकास अघाड़ी नहीं होती.'
उद्धव ठाकरे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या क्या कहा, ये हैं कुछ खास प्वाइंट्स
जिस तरह से सरकार बनी है और एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को सीएम बनाया गया है, मैंने अमित शाह से भी यही कहा था. यह सम्मान पूर्वक किया जा सकता था. शिवसेना आधिकारिक तौर पर (उस समय) आपके साथ थी.
यह सीएम (एकनाथ शिंदे) शिवसेना का सीएम नहीं है.
मुंबई के वासियों पर मेरे लिए गुस्सा ना करें. मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें. मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें.
मेट्रो कार शेड परियोजना को कांजुरमार्ग में होने दें, आरे में नहीं. कांजुरमार्ग कोई निजी भूखंड नहीं है. मैं पर्यावरण कार्यकर्ताओं के साथ हूं और आरे को आरक्षित वन घोषित कर दिया था. उस जंगल में वन्यजीव मौजूद हैं.
ठाकरे ने अपनी पार्टी में विद्रोह को लोकतंत्र का मजाक और लोगों के वोट की बर्बादी बताया.
गौरतलब है कि पिछले रोज बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे को हिमायत देकर महाराष्ट्र का सीएम बना दिया है. वहीं बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है. हालांकि पहले ये माना जा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे गुट की मदद के साथ सीएम होंगे.
VIDEO: सुप्रीम कोर्ट आदेश पर इकबाल अंसारी का बयान आया सामने, लोगों से की ये अपील