BJP indulging in power Jihad:  2014 में भाजपा के केंद्र की सत्ता में आने के बाद 'जिहाद' शब्द का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया. अरबी भाषा के 'जिहाद' शब्द का इस्तेमाल किसी नेक/ हक़ बात या सच के लिए आग्रह करने के लिए किया जाता है. लेकिन भाजपा ने भारत में 'जिहाद' शब्द का इस्तेमाल देश के मुसलमानों की छवि खराब करने, उसके प्रति बहुसंख्यक समाज के नफरत पैदा करने के लिए किया. लव जिहाद से शुरू हुआ ये सफ़र लैंड जिहाद, आर्थिक जिहाद, वोट जिहाद और नौकरी जिहाद तक पहुच गया! भाजपा के नेता मुसलमानों के किसी भी गलती को जिहाद से जोड़कर उसका प्रचार करते हैं, ताकि उससे हिन्दू वोटों को एकजुट किया जा सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा पर 'पॉवर जिहाद' करने का इलज़ाम 


वहीँ,  अब शिवसेना (यूबीटी) के सदर उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भाजपा पर ही 'पॉवर जिहाद' करने का इलज़ाम लगा दिया है. उद्धव ठाकरे कहा है कि अमित शाह सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर "पावर जिहाद" कर रहे हैं. अमित शाह की रहनुमाई में गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्णाटक और बिहार से लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में लोकप्रिय सरकारों को गिरकर भाजपा की सरकारें बनाई गई है.  


 दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ठाकरे  को पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को हराने वाले अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वारिस करार देते हुए 'औरंगजेब फैन क्लब' का सदस्य बताया था. 


खटमलों को चुनौती नहीं देनी चाहिए


उद्धव ठाकरे ने अपने पूर्व सहयोगी पर पार्टियां तोड़ने का इलज़ाम लगाते हुए कहा, 'अगर मुसलमान हमारे साथ हैं, तो हम (भाजपा के मुताबिक) औरंगजेब फैन क्लब हैं. इस लिहाज से तो आप जो कर रहे हैं वह सत्ता जिहाद है.'' पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजप पर तंज़ कसते हुए कहा, "खटमलों को चुनौती नहीं देनी चाहिए, बल्कि उन्हें कुचल देना चाहिए."  ठाकरे ने भाजपा पर जातियों के बीच खाई पैदा करने का भी इलज़ाम लगाया है. उन्होंने कहा,  "यह वह हिंदुत्व नहीं है जो हमें छत्रपति शिवाजी ने सिखाया था. भाजपा का हिंदुत्व औरंगजेब ने उन्हें सिखाया होगा, जिस पर हम भरोसा नहीं करते हैं.  हमारा हिंदुत्व छत्रपति शिवाजी के महाराष्ट्र धर्म को आगे बढ़ाता है." 


अपने खिलाफ विद्रोह करने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने पर फैसला आने में देरी पर कटाक्ष करते हुए उद्धव  ठाकरे ने कहा, "हमें अदालत पर भरोसा है. भले ही इसका नतीजा 5-50 साल में क्यों न आये और जबतक विधानसभा का कार्यकाल भी खत्म हो जाए! उन्होंने कहा कि देश में दिनदहाड़े  लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.