Ram Kripal Yadav: केंद्रीय मंत्री और बिहार के पाटलिपुत्र से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव कल रात बाल-बाल बच गए, जब उनके काफिले पर हमला हुआ और गोलियां चलाई गईं. घटना के समय यादव पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के मसौढ़ी इलाके में थे. कभी राजद के संरक्षक लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे यादव अब भाजपा में हैं और 2014 से पाटलिपुत्र सीट से चुनाव जीत रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से है. भारती पिछले दो आम चुनावों में यादव से हार गई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले हुई कहासुनी
पाटलिपुत्र सीट पर कल लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में मतदान हुआ. खबरों के मुताबिक, स्थानीय राजद विधायक रेखा पासवान कल एक मतदान केंद्र पर गईं और उनके सहयोगियों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई.


समर्थक की हुई पिटाइ
जब यादव को इस बारे में पता चला तो वे मतदान केंद्र पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. जब उनके काफिले पर हमला हुआ तो वे वापस लौट रहे थे. यादव भागने में कामयाब रहे, लेकिन उनके कुछ समर्थकों की पिटाई हो गई. बाद में मंत्री के समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस की तरफ से फौरन कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने और सड़क खाली करने का आग्रह किए जाने के बाद ही यातायात बहाल हुआ.


पुलिस का बयान
मौके पर भारी बल तैनात किया गया है और पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पटना पूर्वी के पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने कहा "हमें सूचना मिली है कि पटना-जहानाबाद रोड पर (भाजपा सांसद और मंत्री) रामकृपाल यादव के काफिले पर हमला किया गया और इस घटना में पार्टी का एक कार्यकर्ता घायल हो गया. एक लिखित शिकायत दर्ज की गई है और हम मामले की जांच कर रहे हैं...,"


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.