Unnao Samadhi Video: उन्नाव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जवान युवक ने मोक्ष पाने के लिए समाधी ले ली. जिसके बाद पुलिस मैके पर पहुंची और खोद कर शख्स को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार पुजारियों ने नवरात्रि से पहले यह काम करने का फैसला किया था. इस पूरे मामले का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है,


क्या है पूरा मामला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला ताजपुर गांव का है. यहां एक शख्स ने मोक्ष पाने के लिए समाधी ले ली. पुजारियों ने शख्स को बताया कि अगर वह नवरात्रि के मैके पर इसलिए समाधी ले लेता है तो उसे मोक्ष मिलेगा. इस पूरे ढ़ोंगी की जानकारी किसी ने पुलिस को किसी ने दे दी और फिर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पुजारियों को अरेस्ट कर लिया.



पुलिस का क्या कहना है?


पुलिस ने बताया कि उन्नाव के ताजपुर का एक युवक जो कर्मकांड में यकीन रखता था, उसे कुछ पुजारियों ने उसे बरगलाया कि अगर तुम नवरात्रि के मौके पर समाधी ले लोगे तो सिद्धी प्राप्त हो जाएगी. जिसके बाद नवरात्रि से एक दिन पहले एक गड्ढ़ा खोद कर उसमें युवक को बैठा दिया और उस पर मिट्टी डाल दी. इस बात की जानकारी पुलिस के पास पहुंच. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शख्स को बाहर निकाला. इस मामले की जांच की जा रही है और चार पुजारियों को जेल भेजा जा रहा है.



एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शख्स ने पुलिस को बताया कि वह मोक्ष पाना चाहता था. इसलिए नवरात्रि से पहले उसने समाधी संकल्प लिया था. साधुओं का कहना है कि समाधि लेने वाला शख्स 4 साल से गांव के बाहर झोपड़ी बना कर रह रहा था, और काली माता की पूजा करता था. आपको बता दें इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इसपर अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे हैं.