BSP Candidate List for UP 2022​: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 54 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बहुजन समाज पार्टी ने सीएम योगी के खिलाफ ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान में उतारा है. वह गोरकखपुर शहर सीट से सीएम योगी को चुनौती देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा, बीएसपी की तरफ से जारी सिल्ट मुताबिक कटेहरी से प्रतीक पांडेय, टांडा से शबाना खातून, आलापुर से केशरा देवी गौतम, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह, अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा, तुलसीपुर से राजेंद्र प्रसाद वर्मा, गैसड़ी से अलाऊद्दीन खां, उतरौला से राम प्रताप वर्मा, बलरामपुर से हरीराम बौद्ध, सोहतरगढ़ से राधामरण त्रिपाठी, कपिलवस्तू से कन्हैया प्रसाद कनौजिया, बांसी ने राधेश्याम पांडेय, इटावा से हरिशंकर सिंह, डुमरियागंज से अशोक कुमार तिवारी, कप्तानगंज से जहीर अहमद, रूधौली से अशोक कुमार मिश्रा, बस्ती सदर से आलोक रंजन वर्मा, बस्ती सदर से आलोक रंजन वर्मा, मदेवा से लक्ष्मीचंद्र खरवार को उम्मीदवार बनाया गया है.



ये भी पढ़ें: JNU के इस विवादित VC को बनाया गया UGC का चेयरमैन; जानें क्या काम करता है UGC ?


वहीं, बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट से बसपा ने दो बार के विधायक उमाशंकर सिंह पर भरोसा जताया है. फेफना विधानसभा सीट से बसपा के कमलदेव सिंह यादव, बलिया सदर सीट से शिवदास उर्फ वर्मा उम्मीदवार होंगे.


गौरतलब है कि बीएसपी ने गोरखपुर, देवरिया और बलिया समेत जिन जिलों की 54 विधानसभा सीटों के अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. आज मायावती की पार्टी की तरफ से जिन सोटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, उन सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे.


ये भी पढ़ें: Statue Of Equality: PM मोदी आज देश के नाम करेंगे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’, जानिए क्या है खास


Zee Salaam Live TV: