Suar and Chhanbey By Poll Result: उत्तर प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों स्वार और छानबे पर में हुए उपचुनावों में अपना दल जीत दर्ज कर ली है. स्वार से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने और छानबे से अपना दल पार्टी के उम्मीदवार का देहांत होने की वजह से यह उपचुनाव हुए हैं. इन चुनावों में भाजपा ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा. हालांकि भाजपा समर्थन वाली पार्टी अपना दल ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने भी उपचुनाव से दूरी बनाई रखी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वार सीट से सपा उम्मीदवार अनुराधा चौहान हार गई हैं और अपना दल के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी जीत गए हैं. स्वार सीट पर 24 राउंड की गिनती तक अपना दल के शफीक अंसारी को 68513 वोट मिले जबकि सपा की अनुराधा चौहान 59689 मत मिले हैं.​


Chhanbey Election Result: छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी सपा को हार का सामने करना पड़ गया है. यहां से अपना दल की उम्मीदवार रिंकी कोल ने 9 हजास से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है. इससे पहले इस सीट से उनके पति राहुल कौल विधायक थे. लेकिन पिछले दिनों उनका देहांत हो गया था. जिसके बाद भाजपा उनकी पत्नी को यहां से उम्मीदवार बनाया गया था. 


स्वार विधानसभा सीट नतीजें- राउंड-16


अपना दल के शफीक अहमद को मिले वोट- 50672 
सपा की अनुराधा चौहान को मिले वोट- 45419 
पीस पार्टी की नाजिया सिद्दीकी को मिले वोट-3387 
अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 5253 वोट से आगे 



स्वार विधानसभा सीट नतीजें- राउंड-17


अपना दल के शफीक अहमद को मिले वोट- 53040
सपा की अनुराधा चौहान को मिले वोट- 47038 
अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 6002 वोट से आगे 



स्वार विधानसभा सीट नतीजें- राउंड-20


अपना दल के शफीक अहमद को मिले वोट- 60222
सपा की अनुराधा चौहान को मिले वोट- 51692
अपना दल के शफीक अहमद अंसारी 8530 वोट से आगे 


Zee Salaam Live Tv