देवरिया: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने देवरिया जिले के भाटपाररानी इलाके के बंगरा बाजार में किसान मेले को खिताब किया. उन्होंने कहा कि देश में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार किसानों के लिए लगातार काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने समाजपार्टी की यूपी में सरकार बनाने की भविष्यवाणी तक कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: पुलिस कॉन्स्टेबल के 7000 से ज्यादा पदों पर निकलीं भर्तियां, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन


उन्होंने कहा कि आज विपक्षियों को सड़क में गड्ढा दिखाने के लिए अच्छी सड़कों में गड्ढा तलाशा जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में टॉपर बेटियों के नाम से उनके गांव में सड़कें बन रही हैं. जो काम राज्य में 15 साल में नहीं हुआ है वो चार साल में हुआ है. वहीं डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना के वैक्सीन पर गलत बयान देकर डॉक्टरों व वैज्ञानिकों की बेइज्ज़ती की है. अवाम इसका जवाब 2022 के चुनाव में उन्हें देगी. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में 25 साल तक किसी की सरकार बनने वाली नहीं है, इसके लिए चाहे बुआ-बबुआ एक हो जाएं.


यह भी पढ़ें: 'मीठा आलू' खाने के हैरानकुन फायदे: इन बड़ी बीमारियों से दूर रखता है शकरकंद


मौर्य ने किसानों के फायदे की चर्चा करते हुए कहा कि आज केवल देवरिया के किसानों के खातों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा भेजा जा चुका है. सड़क मार्ग से आने पर यह लाभ हुआ है कि हजारों की संख्या में कार्यकताओं का सम्मान मिला.


यह भी देखें: गर्म पानी से नहाने का गज़ब का देसी जुगाड़, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है Video


उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सपा प्रदेश मुख्यालय पर समाजवादी व्यापार सभा की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल दिखावटी काम करती है. हमने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिकों पर कोई सवाल नहीं उठाया था. बल्कि बीजेपी की राजनीति पर सवाल किया था.


ZEE SALAAM LIVE TV