UP Madarsa Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार उत्तर प्रदेश राज्य में 1.70 लोग मदरसा बोर्ड एग्जाम में हिस्सा लेने वाले हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें इस बार मदरसा बोर्ड एग्जाम ( UP Madarsa Board Exam Date) 17 मई से शुरू हो रहे हैं. कल यानी मंगलवार को बोर्ड के जरिए मदरसों  प्रिंसिपल्स को डेट शीट जारी कर दी गई है, जो जल्द ही तलबा यानी स्टूडेंट्स को दी जाएगी. आपको जानकारी के लिए बता दें यूपी मदरसा बोर्ड एग्जाम शेड्यूल (UP Madarsa Board Exam Schedule) का ऐलान  मदरसा बोर्ड के रजिस्‍ट्रार जगमोहन सिंह ने किया है.


मदरसा बोर्ड एग्जाम इस बार कैसे होंगे? (UP Madarsa Board Exam Date 2023)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार मदरसा बोर्ड के एग्जाम हर बार की तरह दो शिफ्ट (UP Madarsa Board Exam Guideline 2023) में आयोजित किए जाएंगे. पहली शिफ्ट सुबह 8 भजे शुरू होगी और 11 बडे अंत होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. मौलवी/मुंशी की परिक्षाएं पहली शिफ्ट में कराई जाएंगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में आलिम, कामिल व फाजिल की परिक्षाएं होंगी. 17 मई से शुरू हुईं ये परिक्षाएं 24 मई को पूरी हो जाएंगी.


यूपी बोर्ड रिजल्ट का हुआ ऐलान


आपको जानकारी के लिए बता दें कल यानी मंगलवार को यूपी बोर्ड 10वीं और12वीं का रिजल्ट जारी हुआ था. 12वीं में महोबा के छात्र शुभ ने टॉप किया था. उन्होंने 500 में से 489 अंक हासिल किए थे. वहीं 10वीं क्लास में प्रियांशी सोनी ने टॉप किया था. उन्होंने 600 में से 590 अंक हासिल किए थे. पिछले साल के मुकाबला यूपी बोर्ड का रिजल्ट काफी बेहतर रहा है. इस बार 10वाी का पास होने का फीसद 88.18 प्रतिशत से बढ़कर 89.78 हो गया.