Son Killed Mother: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग की लत की वजह से एक शख्स ने अपनी मां का कत्ल कर दिया. शख्स ने मां का कत्ल इसलिए कर दिया ताकि वह उनके जीवन बीमा भुगतान का दावा कर सके और अपने कर्ज का बोझ उतार सके. खबर है कि आरोपी हिमांशु ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये के बीमा का दावा करने के लिए अपनी मां की हत्या कर दी और फिर उसके शव को यमुना नदी के किनारे फेंक दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने कहा है कि आरोपी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म ज़ूपी पर गेमिंग का आदी था. लत ऐसी थी कि बार-बार हारने के कारण उसे उधार लेना पड़ा. इसके बावजूद उसने खेलना जारी रखा. एक वक्त के बाद, उन्हें एहसास हुआ कि उन पर लगभग 4 लाख रुपये का बकाया है. इसके बाद शख्स ने अपनी मां का कत्ल किया.


एनडीटीवी ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि हिमांशु ने अपनी मौसी के गहने चुराए और उस पैसे का इस्तेमाल अपने माता-पिता के लिए 50 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने में किया. पुलिस ने कहा कि इसके तुरंत बाद, जब उसके पिता बाहर थे तो उसने कथित तौर पर अपनी मां प्रभा की गला दबाकर हत्या कर दी. उसने शव को एक जूट के थैले में रखा और उसे ठिकाने लगाने के लिए अपना ट्रैक्टर लेकर यमुना नदी के किनारे चला गया.


हिमांशु के पिता रोशन सिंह, जो चित्रकूट मंदिर गए थे, जब वापस लौटे तो उन्हें अपनी पत्नी और बेटा घर पर नहीं मिले. उसने आसपास पूछा और फिर उसी इलाके में अपने भाई के घर की ओर चला गया. किसी को पता नहीं था कि प्रभा कहां है. तभी एक पड़ोसी ने बताया कि उसने हिमांशु को नदी के पास ट्रैक्टर पर देखा था.


पुलिस को सूचित किया गया और शव को यमुना के पास से बरामद किया गया. इसके तुरंत बाद हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई कि एक बेटे ने अपनी मां की हत्या की साजिश रची थी ताकि वह अपना कर्ज चुका सके. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय शंकर मिश्रा ने कहा, "बेटा अपनी मां की हत्या करने के बाद भाग रहा था. हमने उसे पकड़ लिया और भयावह अपराध का खुलासा किया."


इंटरनेट कनेक्टिविटी ने ऑनलाइन गेमिंग को काफी बढ़ावा दिया है. इनमें से कई गेम्स में यूजर्स पैसे कमा सकते हैं. जल्दी पैसा कमाने की चाहत पैसे की लत में बदल जाती है. ज़ूपी, जो ऑनलाइन गेमिंग के लिए लोकप्रिय प्लेटफार्मों में से एक है, उपयोगकर्ताओं को चेतावनी देता है कि उन्हें केवल मनोरंजन के लिए खेलना चाहिए. इसकी 'क्या करें और क्या न करें' सूची में कहा गया है, "अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए मत खेलें. आवेग में आकर मत खेलें. उधार दिए गए पैसों से न खेलें."