UPPSC Aspirants Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक 2024 और आरओ-एआरपी प्रारंभिक-2023 की परीक्षाएं दो दिन, दो पालियों में कराने का फैसला किया था. जिसके बाद से प्रयागराज UPPSC के इस फैसले का छात्र विरोध कर रहे थे. अब छात्रों को बड़ी जीत मिली है. अब UPPSC ने पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इतना ही नहीं छात्रों की मांग मानते हुए बोर्ड ने पीसीएस परीक्षा एक ही पाली में कराने का फैसला लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब किस बात पर भड़क गए छात्र
वहीं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी है कि आरओ एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी एग्जाम पर फैसला लेगी. यह सुनते ही छात्र भड़क गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान कर दिया. उनका कहना है कि यह मामले को उलझाने की कोशिश है.


क्या था मामला?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक 2024 और आरओ-एआरपी प्रारंभिक-2023 परीक्षाएं दो दिन, दो पालियों में कराने का फैसला लिया था. प्रतियोगी छात्र मांग कर रहे थे कि यूपी पीसीएस 2024 और आरओ-एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षाएं पहले की तरह एक ही दिन और एक ही पाली में कराई जाएं. उनका कहना था कि अगर परीक्षा दो दिन कराई गई तो नॉर्मलाइजेशन से उन्हें नुकसान होगा.


छात्रों की क्या है मांग
प्रदर्शनकारी छात्र 'वन डे वन एग्जाम' की मांग पर अड़े हुए थे. स्टूडेंट्स यूपीपीएससी की एग्जाम में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम खत्म करने की मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना है कि UPPSC के नॉर्मलाइजेशन सिस्टम का तरीका निष्पक्ष नहीं है. इसलिए 'वन डे वन एग्जाम' हो यानी एक ही दिन एक पाली में एग्जाम होना चाहिए. इसी मांग को लेकर छात्र सड़क पर उतर गए और अपनी मांग पूरी होने तक आंदोलन करते रहे. इस दौरान पुलिस और छात्रों की बीच झड़प भी हुई है. जिसमें कई छात्र पुलिस हिरासत में हैं.